Charkhi DadriHaryanaNews TickerPhotos Gallery

यदुवंशी स्कूल में हर्षाेल्लास से मनाया गया अमृत महोत्सव दीवाली का पर्व

यदुवंशी स्कूल में हर्षाेल्लास से मनाया गया दीपों का अमृत महोत्सव दीवाली का पर्व।

यदुवंशी शिक्षा निकेतन, मंदोला के प्रांगण में दीपो के पर्व दीपावली व धनतेरस के उपल्क्षय में सांस्कृतिक समारोह व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें यदुवंशी ग्रुप्स के  चैयरमैन राव बहादुर सिंह, निदेशक विजय सिंह यादव, स्कूल के प्राचार्य पृथ्वीराज यादव व डीन श्रीमान नौरंग लाल यादव ने विद्यादात्री मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलिएवम् पुष्प अर्पित कर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। जिसमें पहली से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

स्वागत गीत के माध्यम से सभी अतिथियों का भारतीय परम्परानुसार बैज व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजस्थानी डांस, पंजाबी गीधा, योगा पिरामिड, भंगड़ा, हरियाणवी डांस, सोलो डांस, रीमिक्स डांस, भगवान श्री राम का अयोध्या आगमन व रावण वध के प्ले रोल ने खूब धूम मचाई। मुख्य रूप से भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन प्ले रोल ने सभी अतिथियों, अध्यापकों व बच्चों का मन मोह लिया। इसके उपरान्त सभी बच्चों ने अपने अपने क्लास रूम को सजाया तथा अपनी अपनी कक्षा में विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई। निर्णायक मंडल ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोलियों का निरक्षण किया। जिसमें सीनियर विंग में बाहरवी काचिंग प्रथम, ग्यारहवी विज्ञान संकाय द्वितीय, मिडिल विंग छठी कक्षा प्रथम व सातवीं कक्षा द्वितीय और प्राईमरी विंग में तीसरी कक्षा प्रथम व चौथी कक्षा द्वितीय स्थान पर रही।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पृथ्वीराज यादव ने दीपों के महोत्सव प्रकाश पर्व दीपावली पर्व की महत्वता बताते हुए पटाखे न जलाने का बच्चों को संदेश दिया। उन्होंने अपने व्यक्तवय में यदुवंशी स्कूल के बच्चों शिक्षा के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने अपने संदेश में बताया कि हमें दीपावली पर मिट्टी के दीये और स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। यदुवंशी ग्रुप्स के चैयरमैन राव बहादुर सिंह व निदेशक विजय यादव जी ने सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

हम आपको fair go casino की दुनिया में गोता लगाने की सलाह देते हैं, जो एक उभरता हुआ ऑनलाइन कैसीनो है जो अपने खिलाड़ी-अनुकूल इंटरफेस और भरपूर पुरस्कारों के लिए प्रसिद्ध है। निर्बाध पंजीकरण से लेकर स्लॉट, टेबल गेम और जैकपॉट सहित गेम के विशाल संग्रह तक, अनुभव उत्साह और सहजता दोनों का वादा करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button