महापौर एवं आयुक्त ने पार्षदों के साथ की बैठक, स्वच्छता बढ़ाने पर मंथन

कलम बाण पंचकूला
नरेश सरोहा : शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और हर घर से गीला एवं सूखा कूड़ा अलग लेने के लिए महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त आरके सिंह ने शहर के सभी पार्षदों के साथ एक इमरजेंसी बैठक की। बैठक में हाल ही में स्वच्छता रैंक को लेकर भी मंथन किया गया। कुलभूषण गोयल ने कहा कि शहर की स्वच्छता को सुदृढ़ करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता और जनप्रतिनिधियों को भी सहयोग करना होगा। कुलभूषण गोयल ने कहा कि यदि स्वच्छता होगी, तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे। कुलभूषण गोयल ने निर्देश दिए कि शहर में जहां भी कूड़े के ढेर हैं और कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिश (सीएंडडी) वेस्ट पड़ा है, उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर भी जो सीएंडडी मटेरियल पड़ा है, उसको हटाने के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार करके कार्रवाई करवाई जाए।
नगर निगम आयुक्त आरके सिंह ने कहा कि शहर की स्वच्छता के लिए पार्षदों की सबसे अहम भूमिका है। यदि वह अपने क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके डालने के लिए प्रेरित करेंगे, तो इससे काफी मदद मिलेगी। आरके सिंह ने मुख्य सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला को निर्देश दिए कि शहर में हर घर से गीला और सुख कूड़ा अलग करके लेने के लिए कार्य शत-प्रतिशत किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में जो भी गार्बेज कलेक्टर रेहड़ी पर कूड़ा एकत्रित कर रहे हैं, उनका समायोजन गार्बेज कलेक्शन कंपनी के बीच करवाया जाए, ताकि शहर में कहीं भी कूड़े के सेकेंडरी पॉइंट ना बने, जो भी गार्बेज कलेक्टर रेहड़ी से किसी सेकेंडरी पॉइंट पर कूड़ा गिराता मिलता है, तो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाए।
आरके सिंह ने महापौर और पार्षदों को भरोसा दिलाया कि बागवानी वेस्ट को उठाने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाए, जिसके चलते शहर में अतिरिक्त ट्रालियां एवं कर्मचारी लगाकर वेस्ट को उठाया जाएगा। शहर में जहां भी कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिश मटेरियल पड़ा है, उसे भी उठाया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान, डीएमसी अपूर्व चौधरी, सीएसआई अविनाश सिंगला सहित 18 पार्षद मौजू
द रहे।



