मन की बात कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक

कलम बाण पंचकूला
नरेश सरोहा : हर माह के आखिरी रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ज़िले के सभी बूथों पर सुनने की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला मुख्यालय पंचकमल में जिला स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला प्रभारी रवि बतान, कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा, मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण जवाहर, लोकसभा संयोजक राजेश बतौरा, जिला संयोजक राजेंद्र नोनिवाल, जिला पदाधिकारीयो सहित ज़िले के सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और मन की बात कार्यक्रम के मंडल संयोजक, सहसंयोजक उपस्थित रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में संकलित विषय ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक तो होते ही है साथ ही हर आयु, वर्ग के लिए उपयोगी भी होता है, यही वजह है की मन की बात कार्यक्रम की लोकप्रियता आमजन में माह दर माह बढ़ती जा रही है। अजय मित्तल ने जिला वासियों से अपने परिवार संग प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने की अपील की।
जिला प्रभारी रवि बतान ने कहा, विगत कुछ माह से मन की बात कार्यक्रम को सौ प्रतिशत बूथों पर सुनने के मामले में पंचकूला जिला प्रदेश में अव्वल रहा है, जिसका सारा श्रेय जिला नेतृत्व, बूथ कार्यकर्ताओ एवं पंचकूला के स्थानीय निवासियों को जाता है। भारत भूषण ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने बूथ के आम जन को भी मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए आमंत्रित करें। भारत भूषण ने कहा, पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी अपने अपने बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को समूह में सुनने की समुचित व्यवस्था करे। लोक सभा संयोजक राजेश बतौरा ने कहा, मन की बात कार्यक्रम को पार्टी कार्यकर्ता अपने बूथ पर पूरी भव्यता के साथ आयोजित करें एवं कार्यक्रम के समापन के उपरांत बूथ की स्थानीय टोली के साथ संगठनात्मक बैठक भी करें। बैठक का संचालन जिला महामंत्री जय कौशिक ने की और भवनजीत सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।



