General

भाजपा पंचकूला ने घोषित किए पंचकूला जिले के मंडल प्रभारियों के नाम

जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने सौंपी जिम्मेदारियां, नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू

कलम बाण पंचकूला
नरेश सरोहा : भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला में संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने आज विभिन्न मंडलों के लिए मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की। यह निर्णय प्रदेश नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। इन नियुक्तियों का उद्देश्य पार्टी कार्यों को जमीनी स्तर पर और अधिक संगठित व प्रभावी बनाना है।
घोषित सूची के अनुसार निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है: कालका विधानसभा क्षेत्र: कालका – राज कुमार शर्मा,पिंजौर – ज्वाला सिंह ,रायतन – पूनम कोली,मोरनी – युवराज कौशिक,रायपुररानी – संजीव कौशल और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र: माता मनसा – अमरिंद्र सिंह,मां चंडी – सुरेश वर्मा,श्री नाडा साहिब – उमेश सूद,बरवाला – तजेंद्र गुप्ता (टोनी)। इस अवसर पर जिला प्रधान अजय मित्तल ने कहा कि सभी नव नियुक्त प्रभारी पार्टी के सिद्धांतों, विचारधारा और जनसेवा की भावना को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आशा जताई कि यह नई टीम पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी तथा सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा, लगन और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button