General

बाजीगर कौम ने हमेशा धर्म की रक्षा करने का किया काम : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

कलम बाण चंडीगढ़
नरेश सरोहा : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बाजीगर कौम ने हमेशा धर्म की रक्षा करने का काम किया। इस समाज के लोगों ने धर्म की रक्षा करने के लिए घर और जमीन तक छोड़ दी, लेकिन कभी धर्म पर आंच नहीं आने दी। मुख्यमंत्री रविवार को ब्रह्मसरोवर के वीवीआईपी घाट पर बाजीगर समाज की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सांसद नवीन जिंदल, राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने समाज द्वारा बनवाए गए मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाजीगर समाज की धर्मशाला के लिए 21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की है। इस अभिनंदन समारोह में पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, प्रधान नादर चंद, समाज सेवी छिंदा राम सहित समाज के गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
बाबा लक्खी शाह बंजारा ने धर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। इस महान व्यक्ति ने गुरु तेग बहादुर जी के शीश को मुगलों से लोहा लेने के उपरांत अपने घर लाए और अपने घर पर अंतिम संस्कार किया। बाबा लक्खी शाह बंजारा ने मुगलों के आतंक की जरा भी परवाह नहीं की और धर्म की रक्षा के लिए हमेशा डटे रहे। आज बाबा लक्खी शाह बंजारा जैसे महान लोगों के दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है। इस समाज का एक गौरवशाली इतिहास है। इतना ही नहीं बाबा लक्खी शाह बंजारा ने कुरुक्षेत्र के गांव ईशरगढ़ में भी बावड़ी बनाकर लोगों व राहगीरों की प्यास बुझाने का काम किया। यह सरकार इन महान लोगों के आदर्शों को अपनाकर जरूरतमंद और गरीब लोगों के लिए काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button