आईटीआई रायपुररानी ने निकाली नशा मुक्ति रैली, छात्रों ने दिया नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो का संदेश

कलम बाण रायपुररानी
देवेन्द्र सिंह : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रायपुररानी द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को एक दिवसीय जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत सुबह संस्थान परिसर से हुई, जो मुख्य बस स्टैंड, मेन बाजार एवं प्रमुख मार्गों और गलियों से होते हुए पुनः संस्थान परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में जागरूकता संदेशों वाली तख्तियां लेकर नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो और नशे को कहो टाटा बाय-बाय जैसे बुलंद नारों के साथ लोगों को जागरूक किया। जबकि रैली में थाना प्रभारी सुखबीर सिंह के निर्देशन में पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया।
उन्होंने छात्रों से नशे के खिलाफ सजग रहने और समाज में इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन अनुदेशिका प्रवीण कुमारी ने किया। उन्होंने छात्रों और उपस्थित अतिथियों को रैली के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी का भाव विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य दिनेश पुरी ने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है, जो विशेष रूप से युवाओं को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है। इस तरह की रैलियां न केवल जागरूकता फैलाती हैं, बल्कि युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी करती हैं। हमारा प्रयास है कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी दी जाए। इस मौके पर वर्ग अनुदेशिका प्रोमिला शर्मा, सीमा शर्मा, प्रवीण कुमारी, सीमा सैनी, महेंद्र सिंह, गौरव कुमार, बृजपाल, संदीप कटारिया, सुरेश लाल और मनिंदर सिंह सहित अन्य उपस्थित
रहे।



