विस्फोटक पदार्थ सहित युवक को किया गिरफ्तार : कलम बाण
रोहतक पुलिस ने प्रभावी रूप से गस्त करते हुए युवक को विस्फोटक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एक्सपलोजिव एक्ट के तहत अभियोग अंकित किया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। प्रभारी थाना शहर रोहतक निरीक्षक देशराज ने बताया कि पुलिस चौकी इन्द्रा कालोनी की टीम स.उप.नि. कुलदीप के नेतृत्व में शिव कालोनी रोहतक रेलवे फलाईओवर के पास गश्त में मौजूद थी। दौराने गश्त अखबार के टुकडे का गोल बन्डल लिए हुए खडे युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान अजीत पुत्र रणबीर निवासी सिसाय पाना जोलान जिला हिसार के रुप मे हुई। युवक के पास मौजूद अखबार के टुकडो की नियमानुसार तलाशी ली गई। अखबार मे लिपटे 4 सैफ्टी फ्यूज डेटोनेटर व दो टुकडे पकटनुमा विस्फोटक पदार्थ मिला जिसका वजन करने पर कुल 132 ग्राम बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर मे धारा 4,5 एक्सपलोजिव एक्ट के अनुसार अभियोग संख्या 796/2022 अंकित कर गिरफ्तार किया गया।
132 ग्राम विस्फोटक पदार्थ व 4 सैफ्टी फ्यूज डेटोनेटर बरामद
दौराने जांच आरोपी से गंभीरता से पूछताछ करने पर सामने आया कि आऱोपी अजित करीब 2 महीने पहले मेवात में क्रैसर पर काम करता था। आरोपी का वहां काम को लेकर अपने मालिक के साथ झगडा हो गया। आऱोपी वहां से विस्फोटक सामग्री व 4 सैफ्टी फ्यूज डेटोनेटर अपने साथ ले आया। क्रैसर की खाद्दान मे इन सामग्री का प्रयोग होता है। जिसके बाद से आरोपी वहां से काम छोडकर आईडीसी प्लास्टिक फैक्ट्री रोहतक मे काम करने लग गया। आरोपी शिव कालोनी मे किराये का कमरा लेकर रहने लगा। आरोपी विस्फोटक व 4 सैफ्टी फ्यूज डेटोनेटर को बाजार मे बेचने की फिराक मे घूम रहा था।