मौत बनकर घूमते डंपर ने दो भाइयों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत
यमुनानगर में मौत बनकर घूमते डंपर लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। ताजा मामला यमुनानगर के सढौरा थाना क्षेत्र के गांव सरावां का है। जहां रेत से भरे डंपर ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। भारी संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डंपर को आग के हवाले कर दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन बाद मृतक सचिन व कमल के परिवार में शादी है और वह सरावा अड्डे पर सामान लेने आए थे।
ग्रामीणों ने डंपर को किया आग के हवाले, यमुनानगर के सढौरा के सरावां इलाके की घटना
सढौरा के गांव सरावां से दो युवक जैसे ही घर का सामान लेकर वापस लौटने लगे इसी दौरान एक बेकाबू डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। यह डंपर मृतक कमल को 400 मीटर तक टायर के नीचे ही घसीटता हुआ ले गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क पर जाम लगाने के बाद डंपर को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण का कहना था कि इस इलाके में स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की राशि दी जाए और ट्रक चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए।
मोके पर पहुंचे डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना के बाद जहां ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी वही आग बुझाने के लिए पहुंची तो ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को भी आग नहीं बुझाने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर एसडीएम बिलासपुर को बुलाया जो ग्रामीणों से बात कर समझाने में लगे हुए हैं ।