महापौर ने माता बाला सुंदरी के लिए बस सेवा की रवाना
कलम बाण पंचकूला
सन्दीप हरियाणवी : सब की सेवा रब की सेवा ट्रस्ट की ओर से मां बाला सुंदरी के लिए त्रिलोकपुर हिमाचल के लिए दो एसी बस रवाना की गई। इन बसों को शंभू पंच अग्नि अखाड़ा के महंत संपूर्णानंद, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल एवं वार्ड नंबर 13 के पार्षद सुनीत सिंगला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। महापौर कुलभूषण गोयल ने सब की सेवा, रब की सेवा ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि उनके एएनए ग्रुप की ओर से हर शनिवार एवं रविवार को भी निशुल्क धार्मिक बस सेवा पिछले कई वर्षों से चलाई जा रही है और पंचकूला में बुजुर्गों के लिए ऐसी सेवाएं बहुत आवश्यक है। सब की सेवा रब की सेवा ट्रस्ट के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि इस जत्थे में 100 लोगों को रवाना किया गया है। ट्रस्ट के प्रधान संजय सिंगला, महासचिव संजय कुमार जैन, वित्त सचिव सुनील सिंगला, उपाध्यक्ष सुभाष जगनानी, राकेश बिहारी गुप्ता, संयुक्त सचिव मुकेश बंसल, विनीत जैन, पंकज गुप्ता एवं ट्रस्ट के अन्य सदस्य मौजूद रहे।