Entertainment

समस्त श्यामप्रेमी परिवार द्वारा 435वां श्रीश्याम ताली कीर्तन आयोजित

 कुरूक्षेत्र,पवन योगी : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा मंगलवार देर सांय नया बस स्टैंड के शिव मंदिर में 435वां श्री श्याम ताली कीर्तन आयोजित किया गया। श्यामप्रेमी अजय गोयल ने बताया कि इस ताली कीर्तन में बड़ी संख्या में पहुंचे श्याम प्रेमियों ने हाजिरी लगाई। मंदिर में श्री श्याम ताली कीर्तन प्रत्येक मंगलवार देर सांय 7:30 से रात्रि 9 बजे तक होता है। श्री गणेश एवं श्याम वन्दना…..से शुरु हुए ताली कीर्तन में सभी श्यामप्रेमियों ने बारी बारी से भजन सुनाए। खाटू श्याम कथा में बताया गया कि खाटू श्याम जी हारे के सहारे के नाम से जगत में विख्यात हैं। दिनोंदिन श्यामप्रेमियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जगह-जगह श्याम जी का प्रचार-प्रसार हो रहा है।

कीर्तन में प्रयास यह रहता है कि सभी भक्तों को भजन गाने का मौका मिल सके। कीर्तन की है रात बाबा आज थानै आणो है ….., देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ…., किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार…., कलयुग में बस एक सहारा है खाटू वाला श्याम हमारा है….. और किसने सजाया खाटू वाले को बनड़ा बनाया खाटू वाले को……इत्यादि भजनों पर ताली बजाते हुए श्यामप्रेमियों ने कीर्तन किया। भजनों के दौरान हनुमान जी के भी भजन सुनाए गए तथा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

श्याम आरती में पण्डित रमन शर्मा,अरुण गोयल, सुरेन्द्र काठपाल,अनिल मित्तल,गौरव शान,हर्ष गोयल,वरुण गुप्ता,प्रेम प्रकाश शाक्य,श्रीकान्त बंसल, सुशील गेरा,कमल गुप्ता,मन्नु गुप्ता, योगेंद्र अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, मनोज गुप्ता, संदीप शर्मा, सुभाष गर्ग, विजय गर्ग,प्रिन्स,विशाल मित्तल, अंकुश, धर्मपाल शर्मा, मुखी लाल, रिन्कू, हिमांशु, कृष शर्मा, दीपक कक्कड, सचिन गोयल, गोविंद गोयल, भविष्य लाल,सुदेश मलिक,कविता गोयल,मीनू गोयल, रीटा गोयल,सुदेश शर्मा, अनु गर्ग,निशा शर्मा और रचना गोयल सहित अन्य शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button