General

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 27 फरवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे : सर्व कर्मचारी संघ

हांसी
मनमोहन शर्मा : केंद्र व राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व कर्मचारियों के लम्बित मांग मुद्दों को लेकर  कर्मचारी संगठनों की राज्य स्तरीय तालमेल कमेटी के आह्वान पर जिला मुख्यालय उपायुक्त कार्यालय पर 27  फरवरी को सुबह 10 से दोपहर बाद 2 बजे तक प्रदर्शन किया  जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कोर कमेटी की बैठक संघ कार्यालय में की गई।
  इसमें शामिल जिला प्रधान सुरेंद्र यादव, जिला सचिव राजेश बागड़ी, कैशियर मा पवन कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान नरेश गौतम,प्रेस प्रवक्ता दलीप सोनी, विरेन्द्र सिंह  ने बताया कि कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार लगातार जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है। सार्वजनिक शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास,रोजगार, सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली व जनकल्याण की तमाम योजनाओं को सिकोड़ा जा रहा है। श्रम कानूनों में पूजीपतियो के हक में व मेहनतकश तबकों के विरोध में बदलाव करके जनविरोधी नीतियों को तेजी से लागू करने की सुनियोजित साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि यूनियनों के द्वारा किए जा रहे आंदोलनों की अनदेखी कर रही है, जिसके कारण कर्मचारियों में भारी रोष है। पुरानी पेंशन की बहाली, कच्चे कर्मचारियों को नियमित करना, कौशल रोजगार निगम को भंग करना, विभागों की पुरानी वेतन विसंगतियों का समाधान करना जो कि सरकार की नीतियों के कारण और ज्यादा बढ़ती ही जा रही हैं आदि मांगों का समाधान तुरंत करने की जरूरत है परन्तु विभागीय संगठनो के द्वारा इन मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के प्रति सरकार का रूख सुनवाई न करने का बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सरकारी रवैए को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button