Haryana
29 फरवरी को मिशन डायरेक्टर कार्यकाल पर होगा राज्य सतरीय प्रदर्शन
रायपुररानी
देवेन्द्र बाजवा : आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान सुमन सचिव वन्दना और सीटू के जिला सचिव लच्छी राम शर्मा ने स्युंक्त रुप से प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की 29 फ़रवरी को आशा वर्कर का राज्य स्तरीय प्रदर्शन मिशन डायरेक्टर कार्यकाल सैक्टर दो में होगा प्रदर्शन। कयोंकि सरकार और अधिकारियों से बातचीत के दौरान भी नहीं हो रहा आशा वर्कर की समस्याओं का समाधान। 22 जनवरी को मिशन निदेशक के साथ आशा वर्कर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई थी। बैठक में मिशन निदेशक द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही माननीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक करते हुए हड़ताल के दौरान के₹4000 फिक्स सभी आशाओं को जल्द दे दिए जाएंगे। हड़ताल के दौरान बची हुई लंबित मांगों का भी बैठक में समाधान किया जाएगा l परंतु एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है अभी तक भी हड़ताल के दौरान का फिक्स मानदेय हमें नहीं दिया गया है। जब कि सभी आशाओं ने अपने हड़ताल के दौरान के बकाया कार्य को पूरा कर दिया है l सरकार और विभाग की इस अनदेखी के खिलाफ 29 फरवरी को मिशन निदेशक कार्यालय पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।