General

हरियाणा प्रदेश के तीन लाख पेंशनरज मैं मांगे ना माने जाने के कारण भारी रोष : भारद्वाज

पंचकुला
नरेश सरोहा : ज्वाइंट एक्शन कमेटी हरियाणा के निर्देश पर पेंशनरज समाज पंचकूला की जिला कार्यकारणीय की बैठक प्रधान जगदीश रोहिल्ला की अध्यक्षता में सेक्टर 14 में संपन्न हुई, जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा लगभग तीन लाख पेंशनरज की मांगे पिछले 9 वर्षों से ना माने जाने के कारण भारी रोष प्रकट किया गया। बैठक में ज्वाइंट एक्शन कमेटी पंचकूला सदस्य के सी भारद्वाज व जयपाल नांदल ने बताया कि सरकार पेंशनरज की मुख्य मांगे जिनमें 65 , 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 5 , 10 व 15% की दर से मूल पेंशन में बढ़ोतरी करना, चिकित्सा ओ पी डी भत्ता 1000 से बढ़कर ₹3000 प्रति माह करना, काॅम्यूटेशन राशि की कटौती 15 वर्षों की बजाय 12 वर्षों में करना, कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करना, फैमिली पेंशनरज को एल टी सी की सुविधा प्रदान करना, वरिष्ठ नागरिकों को रेल भाड़े में पूर्व की भांति छूट प्रदान करना, ओ पी एस की बहाली करना तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार प्रत्येक वर्ष 30 जून को सेवानिवृत हो चुके और होने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को नोशनल वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान करना इत्यादि शामिल है । इन मांगों को ना माने जाने के कारण आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि रोहतक में उपयुक्त कार्यालय के सामने पिछली 12 फरवरी से ज्वाइंट एक्शन कमेटी हरियाणा द्वारा जिलेवार कार्मिक अनशन किया जा रहा है और आगामी 1 मार्च को पंचकूला जिले के पेंशनरज भारी संख्या में कार्मिक अनशन में भाग लेकर रोष एवं आक्रोश प्रदर्शित करेंगे। आज की बैठक में तेजपाल राठौर, के सी भारद्वाज, जे पी नांदल , आजाद दिलेर, हरशरण सिंह , राजेंद्र मेहरा, सोमनाथ भारद्वाज, सरदारी लाल , राजेंद्र सैनी , धन सिंह मेहला, ईश्वर सिंह, राम प्रकाश, भूपेंद्र सचदेवा व अन्य शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button