साई के खिलाडिय़ों ने हरियाणा की टीम को 45वीं सब जूनियर नेशनल वालीबाल चैम्पियनशिप में दिलवाया कांस्य पदक
कुरुक्षेत्र
पवन योगी :भारतीय खेल प्राधिकरण साई कुरुक्षेत्र सेंटर के 3 वॉलीबाल खिलाडिय़ों ने 45वीं सब जूनियर नेशनल वॉलीबाल चैम्पियनशीप में हरियाणा की वॉलीबाल की टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की बदौलत ही हरियाणा की टीम ने राष्ट्रीय चैम्पियनशीप में तीसरा स्थान हासिल करके कांस्य पदक जीता है। इन खिलाडिय़ों का साई सेंटर कुरुक्षेत्र पहुंचने पर शानदार स्वागत किया। साई कुरुक्षेत्र में स्थानीय प्रशासन द्वारा खिलाडिय़ों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह, साई प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच, साई के सेवानिवृत चीफ कोच गुरविन्द्र सिंह, समाजसेवी विनोद गर्ग, सुदेश शर्मा, बलराज ग्रेवाल, प्रशिक्षक चांद राम, सोहन लाल सैनी, अरूण कुमार, अजैब सिंह ने कांस्य पदक जीतकर आने वाले खिलाडी हरियाणा वॉलीबाल टीम के कप्तान अभिषेक, सोनू व रजत कुमार को फूल मालाओं के साथ-साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस सम्मान समारोह में खिलाडिय़ों के प्रशिक्षक राहुल सांगवान को भी सम्मानित किया गया। साई प्रभारी कुलदीप सिंह वडैच ने कहा कि साई की क्षेत्रिय कार्यकारी निदेशिका ललिता शर्मा के मार्गदर्शन में साई कुरुक्षेत्र में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। इस सेंटर के खिलाड़ी वॉलीबाल प्रशिक्षक राहुल सांगवान के कारण ही पिछले 2 सालों से लगातार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे है। साई के पूर्व चीफ कोच गुरविन्द्र सिंह ने खिलाडिय़ों और प्रशिक्षक राहुल सांगवान को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षक राहुल सांगवान दिन रात खिलाडिय़ों पर मेहनत कर रहे इस चैंपियनशिप में हरियाणा की तरफ से साई सेंटर के खिलाड़ी अभिषेक सांगवान ने कप्तान तथा सोनू व रजत कुमार ने टीम का सदस्य बनकर शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर अभिषेक राणा, केशव, रामानुज, जमन बहादुर, हैप्पी, मोर सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।