सकारात्मक दृष्टिकोण,नवाचार पद्धति के साथ हरियाणा उदय की परिकल्पना
रेवाड़ी
विश्वेंद्र यादव: सुशासन के साथ सामाजिक भाईचारे के संदेश को सार्थक करने में रेवाड़ी जिला प्रशासन अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों हरियाणा उदय थीम के साथ जन संवाद कार्यक्रम चल रहे हैं। प्राय:देखने में आया है कि अन्य जिलों में प्रारंभिक तौर पर सप्ताह में एक या दो दिन जन संवाद कार्यक्रम करते हुए क्षेत्र के लोगों से प्रशासन रूबरू हो रहा है लेकिन हरियाणा राज्य में रेवाड़ी जिला ऐसा जिला बन गया है जहां जिला प्रशासन सकारात्मक सोच, नवाचार पद्धति को अपनाते हुए हर दिन किसी न किसी रूप से आम जनमानस से बेहतर तालमेल बनाते हुए आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से सीधे तौर पर जुड़ रहा है।
हरियाणा सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के उद्देश्य व सार्थकता को सिद्ध करने में रेवाड़ी जिला प्रशासन न केवल ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रोजाना दस्तक देते हुए जन संवाद कार्यक्रम कर रहा है बल्कि आमजन को विभिन्न जागरूकता व समसामयिक गतिविधियों में भागीदार बनाते हुए वास्तविक रूप से हरियाणा उदय सरीखे पुनीत अभियान में अपनी सजगता व सक्रियता का परिचय दे रहा है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा के नेतृत्व में व हरियाणा उदय कार्यक्रम के ऑवर ऑल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल की देखरेख में जिला प्रशासन की समस्त टीम हरियाणा उदय की परिकल्पना को रेवाड़ी में साकार करने में अपना दायित्व निभा रही है।
रेवाड़ी जिला की बात करें तो हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए अभियान में हाल ही में गांव कंवाली, कोसली उपमंडल मुख्यालय, रेवाड़ी शहरी क्षेत्र, काकोडिया गांव को कवर किया गया है। जिला प्रशासन की दस्तक हरियाणा उदय थीम के साथ प्रति दिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हो रही है और डीसी मो.इमरान रजा के मार्गदर्शन में संबंधित अधिकारियां द्वारा जन संवाद के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण करने के साथ ही आमजन को कार्यक्रम के दौरान आयोजित खेल व अन्य गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागी बनाते हुए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आमजन को इस कार्यक्रम के तहत जनहित से जुड़े पहलुओं पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सभी को आगे बढ़ने का आह्वान भी हो रहा है।