General
संत निरंकारी बाबा हरदेव के जन्म दिवस पर स्वच्छ मन जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली
हांसी
मनमोहन शर्मा
संत निरंकारी मंडल ब्रांच द्वारा प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ मन जल सरंक्षण को लेकर रूप नगर कालोनी में स्थित निरंकारी भवन से नगर के विभिन्न बाजारों में रैली निकाली गई। संत निरंकारी मंडल ब्रांच के मुखी संतलाल गुलाटी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य लोगों को जल सरंक्षण, अमृत स्वच्छ मन के बारे में जागरूक करना है। रैली के दौरान श्रद्धालुओं ने हाथों में बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया। संतलाल गुलाटी ने बताया कि सतगुरू बाबा हरदेव जी महाराज जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके तहत 2400 ब्रांचों में जागरूक रैली निकाली गई व 1170 तलाबों व नदियों की सफाई की गई है।