लूट की वारदात में शामिल नाबालिक सहित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार, 15 गोलिया बरामद
पंचकूला
नरेश सरोहा : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कबिराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 गुरमेल सिंह व उसकी टीम नें 15.02.2024 को मदनपुर में ज्वैर्लस की दुकान पर लूट की कोशिश करनें के मामलें में नाबालिक सहित 2 अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान साजन निशाद पुत्र गणेश निशाद वासी गांव भेलवा जिला मूंगर बिहार तथा एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से 7.65 एमएम के 15 कारतूस बरामद किए गये ।
इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला नें बताया कि 15.02.2024 को मदनपुर ज्वैर्लस की दुकान पर पिस्टल से फायर करके लूट कोशिश वारदात को अन्जाम दिया था । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम नें 21.02.2024 को नाबालिक सहित 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और दिनांक 25.02.2024 को 7 वें आरोपी खदेव उर्फ शैल पुत्र धूप सिंह वासी गांव खंडा जींद को गिरफ्तार किया था । जिस मामलें में आगामी छानबीन करते हुए 26.02..2024 को नाबालिक सहित 2 अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो के पास अवैध 15 गोलिया बरामद की गई ।
इन्सपेक्टर नें बताया कि वारदात को अन्जाम देनें से पहले आरोपी गुरप्रीत उर्फ गुप्पी पुत्र तेजपाल, आरोपी साहिद उर्फ साहिल उर्फ मुल्ला पुत्र सरवर खान तथा आरोपी अमन राजपूत उर्फ पकौडी नें अवैध असला आरोपी साजन निशाद पुत्र गणेश के पास खरीदा था । जो आरोपी साजन निशाद नें अवैध असला नाबालिक आरोपी के पास खरीदा था । जो कल दिनांक 26.02.2024 को दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके आरोपियो के पास अवैध 15 गोलिया बरामद करके पेश अदालत साजन निशाद पुत्र गणेश को न्यायिक हिरासत व नाबालिक आरोपी को सुधार गृह अम्बाला में भेजा गया ।