CrimeHaryanaYamunanagar

रावण दहन के हादसे का खौफनाक वीडियो, घायलों की खबर अफवाह, दबे लेकिन सब सुरक्षित है

यमुनानगर में दशहरा ग्राउंड में रावण दहन के दौरान हादसा हो गया, रावण का जलता पुतला कई लोगों के ऊपर जा गिरा लेकिन गनीमत ये रही की किसी को ज्यादा चोट नहीं है, लेकिन हादसे का वीडियो खौफनाक जरूर है

वीओ…यमुनानगर के दशहरा ग्राउंड से जो वीडियो सामने आई है उसने हर किसी के रौंगटे खड़े कर दिए महज 24 सैकेंड के इस वीडियो में रावण का पुतला जलकर नीचे गिरने लगा तो भीड़ उस पुतले की तरफ बढ़ी जैसे ही भीड़ का एक समूह पुतले के नीच से निकलता तब तक कई लोगों पर जलता हुआ पुतला गिर गया…इस हादसे के बाद दशहरा ग्राउंड में अफरातफरी मच गई सैंकड़ों की संख्या में लोग वहां से तितर-भीतर होने लगे हांलाकि पुतले के नीचे कई लोगों के दबने की खबर भी आई और ये खबर आग की तरफ फैल गई हादसे का ये वीडियो किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और कुछ ही मिनटों में ये वीडियो ना सिर्फ पूरे हरियाणा में वायरल हुआ बल्कि ये जानकारी भी मिली इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए लेकिन यमुनानगर के एसएचओ कमलजीत सिंह ने इसे सिर्फ कोरी अफवाह करार दिया

श्री सनातन धर्म सभा जो इस पूरे कार्यक्रम को कराती है उनके प्रधान हंसराज ढींगरा ने बताया कि पुलिस की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए थे लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है वहीं दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शी शुभम ने भी यही कहा

आपको बता दें कि यमुनानगर में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण पुतले जलाए गए रावण का पुतला इस बार 75 फीट ऊंचा बनाया गया था हर बार की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में यमुनानगर के दशहरा ग्राउंड में भीड़ उमड़ी लेकिन पुलिस भीड़ को कंट्रोल करने में नाकाम दिखी अगर पुलिस मुस्तैदी से काम करती तो लोग इन जलते पुतलों के करीब ना जाते और ना ही ये हादसा होता हांलाकि सफाई हादसे को लेकर दी गई है हादसे की वजह को लेकर भी क्या कोई बयान आएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button