फुट ओवर ब्रिज निर्माण से नागरिक अस्पताल से ट्रामा सेंटर के बीच आवाजाही होगी आसान
कलम बाण रेवाड़ी
विश्वेंद्र यादव:जिला प्रशासन की ओर से आमजन की सुविधा के मद्देनजर शहर के नागरिक अस्पताल के सामने ट्रामा सेंटर को जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के चलते अब वाहन चालकों के लिए 2 मार्च सुबह की बजाए 3 मार्च को ट्रैफिक खोला जाएगा।डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूरा करने की डेडलाइन पहले 2 मार्च निर्धारित की गई थी, एफओबी का थोड़ा कार्य शेष रहने के चलते आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से अब 3 मार्च को ट्रैफिक खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि एफओबी निर्माण से नागरिक अस्पताल से ट्रामा सेंटर की राह आसान होगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे एफओबी निर्माण अवधि के दौरान जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।