अगर आप और आपके बच्चे पाइप में पोटेशियम भरकर फोड़ते हैं तो आपको सावधान होने की बेहद जरूरत है । क्योंकि दिल्ली से सटे फरीदाबाद कि संजय कॉलोनी में पाइप में पोटेशियम भरकर फोड़ रहे दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें आनन फानन में फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया । लेकिन दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
फरीदाबाद में पाइप में पोटैशियम भरकर फोड़ रहे दो बच्चे हुए बुरी तरह जख्मी सिविल अस्पताल बादशाह खान से इलाज के लिए दिल्ली किए गए रेफर।
फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की इमरजेंसी वार्ड में बेड पर लहूलुहान हालत में लेते दिखाई दे रहे यह दोनो बच्चे जिनमें प्रियांशु और दीपांशु है जो आज देर साम को पाइप में पोटेशियम भरकर हो रहे थे कि अचानक पाइप फट गया जिसके चलते दोनों ही बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें आनन-फानन में फरीदाबाद के सुरताल बादशाह खान में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। इस मौके पर बच्चों को अस्पताल पहुंचाने वाले युवक ने बताया कि वह जब मौके पर पहुंचे तो दोनों ही बच्चे लहूलुहान हालत में थे उन्होंने बताया कि बच्चों ने पाइप में पोटैशियम भरकर फोड़ा था जिसके चलते यह हादसा हुआ।
वहीं एमरजैंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉo रवि लम्बा ने जानकारी देते बताया कि दोनों ही बच्चे पाइप में पोटैशियम भरकर फोड़ते समय हादसे का शिकार हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया है । लेकिन उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली का सीजन है और बच्चे पटाखे फोड़ते हैं ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों को लेकर सावधान होने की बेहद जरूरत है ।