जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता आयोजित
कलम बाण हिसार
(राजेश सलूजा) : जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जहाजपूल चोक हिसार में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नारवाल रहे । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जिला गणित विशेषज्ञ सन्दीप सिंधु व जिला विज्ञान विशेषज्ञ नरेंद्र भाटिया रहे । कार्यक्रम का संचालन कर्मवीर जी प्रवक्ता संस्कृत घिराय ने किया । इस कार्यक्रम में जिले के सभी 9 खण्डों अग्रोहा,बरवाला,नारनोंद,हिसार प्रथम व हिसार द्वितीय तथा हाँसी प्रथम व हाँसी द्वितीय ,उकलाना,आदमपुर के विद्यालयों की टीमो ने भाग लिया ।सर्वप्रथम स्कूल प्राचार्य सतेंद्र सिंह जी ने सभी का स्वागत किया तत्पश्चात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजावल्लन करके कार्यक्रम आरम्भ किया गया। मीडिया प्रवक्ता विनोद धवन ने बताया कि जो बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहंगे वो मण्डलस्त्रीय प्रतियोगिता जो हिसार में ही होगी में भाग लेंगी ।कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से समाज मे जागरूकता आती है व बच्चे जो कल के नागरिक होते है वो अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग होते है ।
कार्यक्रम के तहत 10 तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई जिनमे ड्रामा,क्विज़, पेंटिंग,स्लोगन राइटिंग,निबन्ध प्रतियोगिता, कविता, भाषण व पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन व वाद विवाद आदि प्रतियोगिता करवाई गई ।ये सभी प्रतियोगिताएं सामाजिक व सामयिक मुद्दों जैसे देहज प्रथा, नशामुक्ति,भूर्ण हत्या व पर्यावरण आदि विषयो पर आधारित रही ।
मंच संचालन प्रमोद मोर व प्रवीण कादियान ने किया ।