छत्रपति संभाजी राजे भोसले की स्मृति में 439वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
कलम बाण कुरुक्षेत्र
सुरेश वर्मा : राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित 155 बार रक्तदान के साथ 72 बार प्लेटलेट्स दे चुके राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 439वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 41 बार रक्तदान कर चुके अधिवक्ता एवं स्टार रक्तदाता बलिंद्र पाल सिंह मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के अंकेक्षक एवं लेखाकार नरेश सैनी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल रक्त कोष प्रभारी डॉ. रमा की अध्यक्षता में रक्त संग्रहित किया गया।
शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज का रक्तदान शिविर रक्त की भारी कमी को देखते हुए लगाया गया है जो आज रविवार को भी लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 10 बजे लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज के दिन छत्रपति संभाजी राजे भोसले या शम्भुराजे का निधन हुआ था। इतिहास के अनुसार 11 मार्च 1689 को औरंगजेब ने छत्रपती संभाजी महाराज की बड़ी क्रूरता के साथ हत्या कर दी। उनकी स्मृति में यह रक्तदान शिविर उनको समर्पित है। उन्होंने आगे कहा कि रक्त की एक एक बूँद बहुमूल्य है। रक्त सड़क दुर्घटनाओं में नहीं बहना चाहिए अपितु रक्त आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों के काम आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के युग में लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करके दूसरों को मृत्यु की नींद सुला देते हैं।
नशा करके वाहन चलाना, लापरवाही करना और नियमों की पालना न करना सड़क दुर्घटनाओं का कारण है। मुख्यातिथि पधारे स्टार रक्तदाता अधिवक्ता बलिंद्र पाल सिंह ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए कहा कि वे पिछले अनेक वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं और उनके प्रेरणा स्रोत डॉ. अशोक कुमार वर्मा रहे हैं। सेवानिवृत मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी ने कहा कि मार्च के महीने में रक्त का अभाव होने के कारण निरंतर दो दिन रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए। शिविर में इन दानी सज्जनों ने रक्तदान किया- राजीव नरवाल, मंजीत सिंह, बलिंद्र पाल सिंह, हिमांशु चावला, अंशुमान चौधरी, सवीन गेरा, संजीव कुमार, डॉ. विनोद भुक्कल, राजेंद्र सिंह, सुमित, मास्टर जीतेन्द्र सिंह आदि।