खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों ने किया प्रोटोकॉल योगाअभ्यास
कुरुक्षेत्र
सुरेश वर्मा : योग प्रशिक्षक कुलवंत और डा. निरुपमा भट्टी ने करवाया योगासन का अभ्यास, 11 जून तक चलेगा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का प्रोटोकॉल अभ्यास, 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटे सभी अधिकारी, कर्मचारी। जिला प्रशासन और आयुष विभाग के तत्वाधान में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने प्रोटोकॉल योग का अभ्यास किया। इस प्रोटोकॉल योगा में सैकड़ों खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों व आम नागरिकों ने ग्रीवा चालन और अलोम-विलोम के साथ-साथ कपालभाति सहित अन्य आसनों का अभ्यास किया।
भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति से कुलवंत व महिला विंग की प्रभारी डा. निरुपमा भट्टी ने शुक्रवार को जिला प्रशासन और आयुष विभाग के तत्वाधान में द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित प्रोटोकॉल योगा शिविर का शुभारंभ किया। इसके उपरांत भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति से कुलवंत ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटी चालन, घुटना चालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, वज्रासन, उष्ट्रासन का अभ्यास करवाया गया। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से प्रोफेसर एवं महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी डा. निरुपमा भट्टी व मनजीत ने मकरासन ,शलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन का अभ्यास करवाया गया। प्रोटोकॉल योगाभ्यास में आयुष योग सहायक भीम रोहतास काजल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट डेमोंसट्रेशन दिया गया शेष योग सहायकों द्वारा क्रियाओं को ठीक करवाया गया। आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डा. महिपाल ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।