आदमपुर : बालसमंद में शिक्षा अधिकार पंचायत में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तरफ तो खट्टर सरकार स्कूलों पर ताला लगाने पर लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ बालसमंद में शिक्षा अधिकार पंचायत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आपको आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगी, जहां जात पात, परिवारवाद की राजनीति हो रही थी। वहां आप लोगों ने शिक्षा के अधिकार की बात करने का काम किया है।
बालसमंद में उमड़ी भीड़ ने कुलदीप बिश्नोई के मुंह पर जड़ा तमाचा : अनुराग ढांडा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में जब काम शुरू किया तो अरविंद केजरीवाल जी ने कहा कि शिक्षा मंत्री का पद आपको देंगे। ऐसा काम करना ऐसा काम करना कि 5 साल के बाद लोगों के बीच में जाकर वोट न मांगना पड़े। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम किया। इसके साथ उन्होंने कहा की बाबा साहब का सपना था कि शिक्षा की मूलभूत अधिकार बना दें। लेकिन, कुछ लोगों के कारण ये सब नहीं ही सका। उन्होंने कहा कि नहीं तो एक भी स्कूल बंद नहीं होता। खट्टर सरकार की हिम्मत एक भी स्कूल को बंद करने की नहीं होती। उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा मौजूद रहे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2015 से दिल्ली के स्कूलों की टेंट वाला स्कूल, गड्ढे वाला स्कूल के नाम से जाने जाते थे। सरकारी स्कूलों के बच्चों को सड़कों पर घूमते देख बोलते थे कि आसपास जरूर कोई स्कूल होगा। वहीं प्राइवेट स्कूलों का काम होता था, साल के शुरू में लूटते थे, फिर हर महीने लूटते थे। गलती से प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलवा दिया तो लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अपने बच्चों के लिए वोट दोगे, या दूसरों के बच्चों के बारे में सोचोगे : अनुराग ढांडा
अरविंद केजरीवाल और हम सबने मेहनत करी और उनके विजन में काम किया 5 साल के अंदर दिल्ली के सरकारी स्कूलों का डंका पूरे देश में बजने लगा। जिन सरकारी स्कूलों में बच्चे मुश्किल से पास होते थे, रगड़ रगड़ के पास होते थे। अब दिल्ली के स्कूलों से पूरे देश के टॉपर्स निकल रहे हैं। आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने शिक्षा अधिकार पंचायत में कहा कि अभी 48 घंटे पहले ही एक आदमी गिड़गिड़ा कर दोनों हाथ जोड़कर कह रहा था कि आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में ना जाएं। यहां बालसमंद में पहुंचे सभी लोगों ने उनके मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आदमपुर किसी एक परिवार की बपौती नहीं है। चौधरी भजनलाल यहां से जीते और मुख्यमंत्री बने। यहां के लोगों को चौधर दिलाने का काम किया। लेकिन उनके बेटे ने उनके नाम पर वोट मांगी और अब उनका पौता भी उनके नाम पर वोट मांग रहा है। इस बार आदमपुर की जनता बेवकूफ नहीं है।
बीजेपी को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं
उन्होंने कहा कि पिछले 24 साल से आदमपुर की जनता को बरगलाने का काम करने वाले कुलदीप बिश्नोई को इस बार विधायक बनने के भी लाले पड़ेंगे। कभी जनता से यह बोलकर वोट किया कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, कभी आदमपुर की जनता को यह बोलकर बेवकूफ बनाया कि मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा। लेकिन इस बार आदमपुर की जनता दिखा देगी किस बार कि इस बार शिक्षा स्कूलों के नाम पर वोट पड़ेगी। उन्होंने कुलदीप बिश्नोई को चुनौती देते हुए कहा कि अभी तो हाथ जुड़वाएं हैं, घुटनों पर ना ला दिया तो आम आदमी पार्टी नाम नहीं हमारा। उन्होंने कहा कि ये एक एक दरवाजे पर भी आयेंगे कि एक बार हमें वोट दे दो। लेकिन, मैं एक मंत्र देता हूं अगर एक मौका ही देना है तो आम आदमी पार्टी की दो। अरविंद केजरीवाल को दो। बहुत बार मौका दे लिया, अगर एक बार मौका देना ही है तो अरविंद केजरीवाल को दो, आम आदमी पार्टी को दो। उन्होंने कहा कि ये लोग जात पात पर राजनीति करते हैं, दोस्तवाद पर राजनीति करते हैं, परिवारवाद पर राजनीति करते हैं। हम सीना ठोक के बोलते हैं कि आम आदमी पार्टी शिक्षा के नाम पर राजनीति करती है।
आदमपुर का चुनाव जीता दो, 2024 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी | वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आदमपुर का चुनाव जितवा दो।2024 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया के पास वो मंत्र है, जिसके बलबूते बच्चों की बेहतर और फ्री शिक्षा का सपना पूरा होगा। अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी के बस की बात नहीं। जो पार्टी अपने 31 विधायक होने के बाद भी एक राज्यसभा एमपी तक नहीं बना सके, वो बीजेपी को क्या हराएंगे। अपने बेटे को जेल जाने से बचाने के लिए बीजेपी ज्वाइन की | आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी ज्वाइन |