कलम बाण पंचकूला
निखिल चौहान : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें कल दिनांक 10 मार्च को अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान बसन्त कुमार पुत्र मेहर चंद वासी गाँव कोटडा बिलासपुर यमुनानगर तथा जसबीर कुमार उर्फ भूरा पुत्र रमेश चंद वासी गडोली शहजादपुर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10 मार्च को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव अलीपुर पंचकूला की तरफ मौजूद थी । पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित बसन्त कुमार तथा जसबीर कुमार उर्फ बूरा अवैध पिस्टल लिये हुए किसी वारदात को अन्जाम देने कि फिराक में पंचकूला में गाँव अलीपुर की तरफ घुम रहे है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें गाँव अलीपुर इण्ड्रस्ट्रियल एरिया की तरफ से उपरोक्त दो आरोपियो को अवैध हथियार 1 पिस्टल 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गये । जिस बारे दोनो आरोपियो से लाईंसेस बारे पुछताछ जो कोई लाईसेंस पेश ना कर सके पुलिस नें दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।