कलम बाण कालका
सुनील दत्त : नगर परिषद कालका के वार्ड नंबर 1 और 2 की सांझी सड़क पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है , वार्ड वासियों की शिकायत पर आम आदमी पार्टी नेता हरप्रीत सिंह ने वहां लगे खोखे के बारे में नगर परिषद ईओ जरनैल सिंह को जानकारी दी और कहा की नगर परिषद पूरे कालका पिंजौर से अतिक्रमण हटाने की बात करता है, मगर शर्म की बात है की उसी की नाक के नीचे उसी की बगल में अतिक्रमण किया जा रहा है, वार्ड वासियों ने कहा की गली तंग होने के कारण वहां जाम अक्सर देखने को मिलता है, उनका कहना है की कोई खोखा चलती गली में लगेगा तो वहां काम करने वालों की भीड़ लगना स्वाभाविक है, जिससे रियाशी लोगों के आने जाने में मुछकिल होगी, उन्होंने ईओ से इसकी शिकायत की की ऐसे खोखों को चलती गली में न लगने दिया जाए,ताकि लोगों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो, ईओ जरनैल सिंह ने जांच पड़ताल कर खोखे को वहां से उठाने का आश्वासन दिया, हरप्रीत सिंह ने कहा की अगर नगर परिषद इस पर कोई कार्यवाही नहीं करती तो वार्ड वासियों के साथ नगर परिषद का घेराव भी किया जा सकता है , नगर परिषद जनता की सेवाओं के लिए बनी है उनके शोषण के लिए नही।