भिवानी : हरियाणा में पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे तथा सरपंच, ब्लॉक समिति व जिला परिषद के मतदान के लिए ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जाएगा। वही पंच-सरपंच चुनाव के लिए लैफ्ड हैंड की मिडल फिंगर व जिला परिषद व ब्लॉक समिति के लिए लैफ्ट हैंड की ही फोर फिंगर पर स्याही लगाए जाने के निर्देश चुाव आयोग द्वारा दिए गए। यह बात भिवानी में पोलिंग पार्टी के एक दिवसीय प्रशिक्षण में बताई गई। गौरतलब है कि हरियाणा प्रदेश के प्रथम चरण में 10 जिलों में 33 हजार 130 सीटों के लिए चुनाव होगा। इनमें 2866 सरपंच पदो, 28 हजार 652 पंच के पदों तथा 1419 पंचायत समिति सदस्यों व 193 जिला परिषद सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 6649 बूथों पर 54 लाख 96 हजार 640 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिला परिषद व ब्लॉक समिति के 30 अक्तूबर व पंच व सरपंच के लिए होने वाले 2 नवंबर को मतदान होगा। भिवानी में आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चुनाव के बारे में पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्हे चुनाव के दिन होने वाली कार्रवाई के बारे में बताया गया।
पोलिंग पार्टी का दिया गया चुनाव का प्रशिक्षण
इस मौके पर भिवानी के एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर चार सदसीय पोलिंग पार्टी बनाई गई है, जिसमें एक प्रजाईडिंग ऑफिसर, एक असिस्टेंट प्रजाईडिंग ऑफिसर व दो पोलिंग अफसर नियुक्त रहेंगे। इसके अलावा पुलिस की अलग से व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा पंच व सरपंच की पोलिंग के बाद परिणाम वही पर घोषित किए जाएंगे तथा सर्टिफिकेट भी मौके पर ही जारी किया जाएगा। जबकि ब्लॉक समिति व जिला परिषद के मतदान की पेटियां जिला मुख्यालय पर जमा करवानी होगी, जिनकी गिनती चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों पर होगी। उन्होंने बताया कि पंच व सरपंच के चुनाव के दौरान राईट हैंड के फोर फिंगर पर स्याही लगाई जाएगी तथा जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव में मतदाताओं के लैफ्ट हैंड की फोर फिंगर पर स्याही लगाए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि 20 प्रतिशत कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए रिर्जव में रखा गया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया बेहतर तरीके से संपन्न हो सकेंं।
पंच का चुनाव होगा बैलेट पेपर से, सरपंच, ब्लॉक समिति व जिला परिषद के लिए उपलब्ध होगी ईवीएम : चुनाव अधिकारी
चुनाव का प्रशिक्षण लेने वाले रोहताश आदि ने बताया कि उन्हे प्रशिक्षण के दौरान बताया गया है कि कि प्रिजाईडिंग ऑफिसर मतदान केंद्र का मुखिया होता है। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष तरीके से निपटाना है तथा उनकी सहायता के लिए आरओ, एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट व ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित तमाम प्रशासनिक अमला मदद के लिए चुनाव के दौरान तैयार रहेगा। इस मौके पर उन्होंने मतपेटी व ईवीएम की हैंड ऑन ट्रेनिंग भी ली है। गौरतलब है कि भिवानी जिला में जिला परिषद के लिए 243 उम्मीदवार, ब्लॉक समिति के लिए 707 उम्मीदवार, सरपंच पद के लिए 2507 उम्मीदवार व पंच पद के लिए 2875 उम्मीदवार मैदान में है।