पलवल : गांव करमन में आपसी रंजिश को लेकर दर्जनभर बदमाशों ने एक युवक के घर पर हथियारों से हमला कर दिया। पूरी घटना का वीडियो और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
जांच अधिकारी जोगेंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गांव करमन निवासी पुनीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अपने दोस्त भारत के साथ गांव में स्थित एक परचून की दुकान पर बैठकर बातचीत कर रहा था। तभी वहां आकाश, कुलदीप व देवो आ गए और वह भारत के साथ गाली-गलौच करने लगे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने जब उनका बीच – बचाव किया। तो उन्होंने उस पर भी जान से मारने की नियत से सीधी गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली उसको नहीं लगी और वह वहां से अपने जान बचाकर भागकर अपने घर पहुँच गया। कुछ देर बाद कुलदीप, देवो, आकाश, दुष्यंत उर्फ जुस्सा, कोशल, धर्मेंद्र व गोपाल हथियारों से लैस होकर उसके घर पर ही पहुँच गए और वहां भी उन्होंने 8 से 9 राउंड गोलियां चलाई। जोकि एक गोली उसके पिता के साइड से निकल गई और वह भी बाल – बाल बच गए। जोकि गेट लगाए हुए उक्त बदमाशों को घर के अंदर घुसने से रोक रहे थे। पीड़ित का कहना है कि झग़डे के दौरान उसे भी काफी अंदरूनी चोटें भी आई है। इतना ही बदमाश उन्हें वहां से जाते समय पीड़ित व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी देकर गए। पीड़ित का कहना है कि सभी आरोपी बदमाश किस्म है। जिनमें से कुछ तो जेल से जमानत पर आए हुए है। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।