हिमाचल में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी: कंवरपाल शिक्षा मंत्री
हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर इन दिनों हिमाचल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दौरे पर रहे। आज वह अपने यमुना नगर स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने दावा किया कि हिमाचल में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि वह हाल ही में दून विधानसभा क्षेत्र में थे इस दौरान नामांकन भरते समय इतनी भीड़ थी जितनी किसी बड़ी रैली में नहीं होती। इसी तरह पोंटा साहब का हालात थे। उन्होंने बताया कि वह 30 अक्टूबर को नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे।
नगरपलिका कर्मचारियों की हड़ताल का जल्द होगा समाधान: कवर पाल
हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की 19 अक्टूबर से चल रही हड़ताल को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत कर रही है। यूनियन को भी बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह न्यायोचित नहीं है कि अगर सरकार कूड़ा उठाने का प्रयास करती है तो वह उसमें झगड़ा करें। उन्हें बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्दी ही इस समस्या का समाधान निकलेगा। आदमपुर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां भजनलाल परिवार का अच्छा प्रभाव है। वर्तमान हरियाणा सरकार ने भी वहां 600 करोड रुपए के विकास कार्य करवाए हैं। इसी के चलते प्रभावित होकर कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हुए। कुलदीप बिश्नोई वहां भारी बहुमत से विजई होंगे। वहीं हरियाणा में पंचायती चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि बीजेपी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे।
8 वर्षों में सरकार ने बनाया विश्वास किया, विकास
हरियाणा में 8 वर्ष सरकार के पूरे होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा सरकार ने जनता का विश्वास बनाया है। पहले रोजगार नहीं मिलते थे, अब रोजगार में न पक्षपात होता है न विकास के मामलों में। जहां विपक्ष का विधायक है वहां भी समान रूप से विकास कार्य होते हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिमाचल में जहां बीजेपी भारी बहुमत से सत्ता में आएगी वहीं हरियाणा के आदमपुर में भी बीजेपी प्रत्याशी विजय होंगे।