Chandigarh
रविदास जयंती के मौके पर विधायक हुए नतमस्तक
संत शिरोमणि गुरु रविदास ने लोगों को दी सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा
रायपुररानी, 24 फरवरी
देवेन्द्र बाजवा : कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने शनिवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर रायपुररानी, गढ़ी कोटाहा, भूड़, नटवाल में माथा टेका और लोगों को गुरु रविदास जयंती की बधाई दी। विधायक ने मंडलाएं गांव में माता माला देवी मंदिर पर वार्षिक मेले के दौरान माता के मंदिर में माथा टेका। आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विधायक को शॉल देकर सम्मानित भी किया। चौधरी ने कहा की संत रविदास प्रभु की भक्ति में लीन रहते थे। उन्होंने अपनी बातों और दोहों के माध्यम से समाज को सही मार्ग दिखाने के लिए जीवन भर काम किया। उन्होंने सर्व समाज को भाईचारा और एकता का संदेश दिया। इतना ही नहीं जो लोग गलत मार्ग की ओर अग्रसर थे, उनको सही सीख देकर सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा, जिला परिषद मेंबर बलविंदर चौधरी, जिला परिषद मेंबर माला सिंह नागरा, विजय मोहन वर्मा, अश्वनी नागरा, अमर सिंह चेची, जसमेर सैनी, सचिन शर्मा, महिपाल गढ़ी, ओमप्रकाश शर्मा, अर्जुन राणा, सुरजीत, कृष्ण भूड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।