आयुक्त नगर निगम एवं महापौर पंचकूला को शहर की सुध लेनी चाहिए : सिहाग
कलम बाण पंचकूला
नरेश सरोहा : जजपा जिला पंचकूला के पूर्व शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने पंचकूला शहर एवं निगम क्षेत्र की दिन प्रतिदिन बिगड़ती सफाई व्यवस्था तथा बेरंग होती सुन्दरता बारे गहरी चिंता जताते हुए कहा कि नगर निगम के महापौर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अपने काम के प्रति ढुलमुल रवैये के कारण हमारा सुन्दर पंचकूला आज दोयम दर्जे का शहर बनता जा रहा है । उन्होंने कहा कि नगर निगम सफाई के मामले में पहले के मुकाबले एक करोड़ रुपये से ज्यादा प्रति महिना अधिक खर्चा करने एवं ज्यादा संसाधन होने बावजूद फिसड्डी साबित हो रहा है । उन्होंने कहा कि शहर की प्रत्येक सड़क पर कॉंग्रेस घास एवं भांग के पौधे खड़े दिखाई देते हैं , हर कोने में गन्दगी के ढेर तथा उनमे मुहँ मारते आवारा पशु नजर आते हैं। सिहाग ने कहा कि पंचकूला के लोग कब तक नगर निगम मेयर, नगर निगम प्रशासन तथा जिला प्रशासन पंचकूला के अधिकारियों की अकर्मण्यता के प्रति बैठकर तमाशा देखते रहेंगे ।
सब लोगों को मिलकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी
सिहाग ने कहा कि अगर शहर तथा पूरे क्षेत्र को बचाना है तो सब लोगों को मिलकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। सभी नागरिकों से आह्वान किया कि अपने अपने सेक्टर, वार्ड, मोहल्ले ,गांव कालोनी में जो समस्याएं हैं चाहे सफाई की बात हो या पीने के पानी की समस्या हो या बारिश के पानी की निकासी की बात हो या टूटी सड़क ,स्ट्रीटलाइट या सीवर लाइन की समस्या हो, चाहे आवारा पशुओ या कुत्तों की बढ़ती संख्या की बात हो या पार्को के रखरखाव की बात हो इन मुद्दों को जोर शोर से उठाना होगा। सिहाग ने कहा कि जिला जजपा की तरफ से शीघ्र ही शहर तथा नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आयुक्त नगर निगम पंचकूला को ज्ञापन दिया जाएगा।