1मार्च को लगेगा स्व .लाला अमरनाथ अग्रवाल की पुण्यतिथि पर आंख एवं स्वास्थ्य जांच शिविर
पंचकूला
नरेश सरोहा : राधी देवी अमरावती पालीक्लिनिक में स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल जी की 16वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क आंखों एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। चेयरमैन कुलभूषण गोयल ने बताया कि 1 मार्च शुक्रवार को सुबह साढ़े 9 से 1 बजे तक यह शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा अलग-अलग बीमारियों की जांच की जाएगी। लाला अमरनाथ अग्रवाल पंचकूला के जाने-माने समाजसेवी थे, जोकि हमेशा दबे कुचले लोगों की मदद के लिए प्रयासरत रहे। उनके प्रयासों से आज समाज में अनेक गरीबों की भलाई के कार्य चल रहे हैं। शिविर में मेडिसिन के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डा. रामेश्वर चंद्र, आंखों के स्पेशलिस्ट डा. बख्शी गुप्ता, गाइनेकोलॉजिस्ट डा. सुरभी गुप्ता, ऑर्थोपेडिशियन विवेक भाटिया, पेडिट्रीशियन डा. डेजी बंसल, स्किन डा. रजत मेहता, डेंटल सर्जन डा. अमृता आहूजा, डा. स्नेहलता शंकर, फिजियोथेरेपी डा. किरण, डा. दीपक, रेडियोलॉजिस्ट लवकेश मित्तल, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डा. लक्षदीप सिंह द्वारा लोगों का चेकअप किया जाएगा। आयुष्मान योजना के अंतर्गत आंखों के ऑपरेशन एवं लैंस निशुल्क डाले जाएंगे।