452वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
कलम बाण कुरुक्षेत्र
सुरेश वर्मा : हरियाणा के महामहिम राज्यपाल द्वारा अनेक बार सम्मानित हरियाणा पुलिस के सर्वाधिक रक्तदाता उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा अशोक चक्र’ से सम्मानित भारतीय सेना के वीर सैनिक हंगपन दादा की पुण्य तिथि पर 452वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 27 बार रक्तदान कर चुके नरेश कुमार, शगुन वर्मा और अनेक बार रक्तदान कर चुके राजबीर एवं प्रशांत शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे और इन्होने रक्तदान भी किया। रक्त केंद्र प्रभारी डॉ रमा की अध्यक्षता में सुमित कुमार, रोहित आदि ने रक्त संग्रह किया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत सहायक कुलसचिव दविन्द्र सचदेवा और रक्तदाता सूरज भान अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे। राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने सभी सम्मानित अतिथियों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि आज का रक्तदान शिविर अशोक चक्र से सम्मानित भारतीय सेना के वीर सैनिक हंगपन दादा को समर्पित है। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे स्वयं 157 बार रक्तदान के साथ 73 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं। रक्तदान स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अधिक लाभप्रद है क्योंकि रक्तदान करने से 6 माह तक हृदयघात का संकट टल जाता है। युवाओं को चाहिए कि वे प्रत्येक 3 माह के अंतराल में रक्तदान करें। रक्त नाड़ियों में बहना चाहिए न कि नालियों अथवा सड़कों पर। दविन्द्र सचदेवा ने कहा कि महान आत्माओं की स्मृति में रक्तदान शिविर बहुत ही उत्तम सोच है। शिविर में गुरदीप, नरेश कुमार 27वीं बार, संदीप कुमार, प्रशांत शर्मा, सूरज भान, प्रवीण पाल, कुलदीप, शगुन वर्मा, रोहित कुमार, हमीद, मंजीत सिंह, प्रवीण कुमार, राजबीर, ललित कुमार आदि ने रक्तदान किया।