Haryana
हंगोली में आयोजित बेबी शो में उमड़ा जनसैलाब, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
स्टारलिट इंटरनैशनल स्कूल दंदलावड़ द्वारा आयोजित करवाया गया था बेबी शो
रायपुर रानी
देवेन्द्र बाजवा : स्टारलिट इंटरनैशनल स्कूल दंदलावड़ द्वारा हंगोली गांव के खेड़ा मंदिर के नजदीक धर्मशाला के प्रांगण में बेबी शो एवं पोषण गोष्ठी का मंगलवार को आयोजन किया गया। बेबी शो के बारे में जानकारी देते हुए स्टारलिट इंटरनैशनल स्कूल दंदलावड़ की डायरेक्टर प्रिंसिपल लंकेश्वरी जैन ने बताया कि गांव के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए गांव में बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसमें हेल्दी बेबी, कॉन्फिडेंड बेबी, फैंसी ड्रेस, म्यूजिक, डांस का आयोजन करवाया गया। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर गांव की सरपंच गीता देवी, सरपंच प्रतिनिधि बलबीर सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में गांव की महिलाओं, बच्चों ने बढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों पर की गई माता पिता की मेहनत बेबी शो में देखने को मिली। कार्यक्रम में मानसिक एवं शारीरिक गतिविधि के लिए बच्चे चयनित किए गए। श्रेणीवार आयोजित गतिविधियों में प्रथम श्रेणी में प्रथम पुरस्कार रूही, नंदनी, गुरकीर्त, द्वितीय पुरस्कार दीपिका, रूही, आदिल, तृतीय पुरस्कार अभिराज, आदिल, नूरा को दिया गया। इस अवसर पर गांव की सरपंच गीता देवी ने गांव में बेबी शो आयोजित करवाने के लिए स्टारलिट इंटरनैशनल स्कूल दंदलावड़ की पूरी टीम का धन्यवाद किया। सरपंच ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आत्मविश्वास बढ़ता हैं। इस मौके पर अध्यापक मनप्रीत मेहरा, शालू शर्मा, पूजा अरोड़ा, प्रवीण, अनवरी, रूबी, पूजा, आंचल, सतीश, पूजा सैनी, सतनाम, मोनिका, पिंकी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।