13 किलोग्राम डोडा पोस्त व कार वैगनआर सहित 3 को किया काबू
कालावाली
कपिल यादव :पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा जी के नेतृत्व व मान राजिन्द्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक डबवाली के मार्गदर्शन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने तीन व्यक्तियों को कार वैगनआर व 13 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित किया काबू ।
इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए स.उप.नि.प्रेम कुमार इन्चार्ज अपराध शाखा डबवाली ने बतलाया कि अपराध शाखा डबवाली कि एक टीम स.उप.नि.जयदेव अपराध शाखा डबवाली के नेतृत्व में रात्रि गश्त पर नजदीक जलघर गांव साहुवाला प्रथम नेशनल हाईवे नंबर 9 सिरसा से डबवाली रोड पर मौजूद थीं कि नजदीक जलघर गांव साहुवाला प्रथम के पास आरोपीयान जसबीर सिंह उर्फ सीरा सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी गांव माखा थाना कालावाली, कृष्ण कुमार पुत्र वनवारी लाल वासी वार्ड नं 3 मण्डी कालावाली व साहिल पुत्र देवेन्द्र सिंह वासी वार्ड नंबर 13 जंगीर कालोनी कालावाली को कार वैगनआर नम्बर HR28D 4360 में 13किलोग्राम डोडा पोस्त सहित काबु करके थाना बङागुढा में आरोपीयान के खिलाफ अभियोग अंकित किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।