EntertainmentPanchkula

संत शिरोमणि कबीरदास के प्रकट दिवस के शुभ उपलक्ष्य मे 28 मई को निकलेगी शोभा-यात्रा

कलम बाण पंचकुला

नरेश देवी सरोहा : सतलोक आश्रम प्रमुख तत्वदर्शी संत रामपाल  महाराज के पावन सानिध्य एवम् आशीर्वाद से संत शिरोमणि कबीरदास के प्रकट दिवस के शुभ उपलक्ष्य में पंचकूला जिले में आध्यात्मिक जन चेतना हेतु शोभायात्रा व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा । इस शुभ अवसर पर मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट के पिपली स्थित आश्रम में आगामी 2 से 4 जून 2023.को अखंड पाठ , सत्संग , रक्तदान शिविर ,दहेज मुक्त शादी एवम भंडारे का आयोजन भी सुनिश्चित है । इसी पावन प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 28 मई 2023.को पंचकूला जिले के समस्त नागरिकों को शुभ- संदेश – आमंत्रण व प्रचार- प्रसार हेतु शोभा – यात्रा निकाली जाएगी ।
यह शोभा – यात्रा पंचकूला सेक्टर – 26 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ग्राउंड,नजदीक ओजस हॉस्पिटल से सुबह 08:00 ए.एम. बजे प्रारंभ होगी जो आगे सेक्टर 25, 21, 20,12,14,16,17 व 18 के राउंड अबाउट से होता हुआ सेक्टर 7 , 6 , 2 ,1 के माजरी चौंक – पुराना पंचकूला होते हुए सूरजपुर – पिंजौर – कालका मेन बाजार – गांधी चौंक से वापस पिंजौर बस स्टैंड के सामने से पिंजौर – बद्दी – नालागढ़ रोड से होते हुए आगे गांव मानकपुर देवीलाल , सूरजपुर ,पावर हाऊस कॉलोनी होते हुए एच एम टी स्थित गौरी शंकर मंदिर में पहुंचकर दोपहर बाद करीब 2:00 पी.एम.बजे संपन्न होगी ।
कार्यक्रम में प्रमुख सेवादारों में मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रमुख सेवादार  रौशन दास,प्रेम दास ,सुशील दास , शमशेर दास जी,ललित दास ,  रविन्द्र दास ,रंजीत दास,  नरेंद्र दास  एवम  अजय दास आदि गणमान्य सेवादार सहित महिला , पुरुष व बच्चे सेवादार शामिल होंगे । शोभायात्रा में विभिन्न वाहनों जैसे कार , जीप , बाईक , व स्कूटर आदि की सवारी उपयोग में शामिल हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button