Haryana
संतुलित खादों के लिए किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित
बरवाला
देवेन्द्र बाजवा : किसानों को संतुलित खादों के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए बरवाला के गांव अमराला व सुदर्शनपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। भूमि परीक्षण अधिकारी डॉ. राहुल बड़कोदिया ने बताया कि पंचकूला जिले में दस प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत विभिन्न गांवों में सुबह व शाम को किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर के दौरान खेतों में हो रहे अंधाधुंध खादों के प्रयोग को कम करने हेतु फलैक्सी प्रोग्राम के तहत प्रति एकड़ से लिए गए मिट्टी के नमूनों का विश्लेषण उपरांत दिए गए सॉयल हैल्थ कार्ड के बारे में किसानों को विस्तारपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किसान अपने खेत में उपलब्ध पोषक तत्वों के अनुसार ही यूरिया, डीएपी तथा अन्य खादों के प्रयोग करें। उन्होंने किसानों को बताया कि संतुलित खादों के प्रयोग से न केवल किसान की आमदनी बढे़गी, ब्लकि शुद्ध आनाज पैदा होने से विभिन्न प्रकार के रोगो से भी मुक्ति मिलेगी। इस प्रशिक्षण में प्रतिदिन लगभग 50-60 किसान भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. राजेश लाठर एवं डॉ. गुरनाम सिंह के द्वारा किसानों को फसलों के विभिन्न रोगों के बारे में बताया गया।अधिक रासायनिक खादों के प्रयोग से न केवल भूमि खराब होती है ब्लकि पैदावार में भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर संदीप शर्मा बीटीएम द्वारा किसानों को पीएम किसान, ईकेवाईसी, लैण्ड सिडिंग, मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित कृषि विकास अधिकारी डॉ. दिनेश यादव द्वारा किसानों को भूमि परीक्षण कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सम्बन्धित गांव के किसान विक्रम सिंह, सुमित सिंह, करनैल सिंह, सलौनी, नंद लाल, पूर्व सरपंच और विरेन्द्र सुशील तथा कृषि विभाग से सुरजपाल, सचिन गोयल, दिलबाग, संदीप शर्मा व सरला कार्यक्रम में उपस्थित रहे।