श्रम मंत्री अनूप धानक ने उकलाना में सुनी जनसमस्याएं
रविवार को भी विभिन्न गावों में सुनेंगे जनसमस्याएं
हिसार
राजेश सलूजा : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने शुक्रवार को उकलाना स्थित अपने आवास स्थान पर विभिन्न क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।इस दौरान अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र संशोधन, बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन व चिरायु योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ बिना बाधा के पात्रों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए नागरिकों को जिला मुख्यालय तक न जाना पड़े, इसके लिए संबंधित अधिकारी कारगर कदम उठाना सुनिश्चित करें।श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना हलके के गांवों में करोड़ों रुपए की विकास राशि भेजी गई है। जिससे विकास कार्य चल रहे हैं। प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लोगों के हितों में नई नई योजनाएं बनाकर लागू की हैं ताकि प्रदेश व समाज का विकास हो।
रविवार को भी विभिन्न गावों में सुनेंगे जनसमस्याएं
हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक 11 जून को जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और जनसमस्याएं सुनेंगे। श्रम मंत्री अनूप धानक 11 जून को सुबह 10 बजे गांव कुलेरी में सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे, 11 बजे गांव बालक, दोपहर 12 बजे गांव गुराना में गौशाला में शैड का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1 बजे उकलाना निवास पर जनसमस्याएं सुनेंगे तथा 5 बजे गांव चमारखेड़ा में कार्यक्रम में शिरकत कर आमजन की समस्याएं सुनेंगे।