‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ के रचयिता श्यामलाल गुप्त की पुण्यतिथि पर किया नमन
कलम बाण करनाल
मंजीत सिंह : वर्ष 1977 में आज ही के दिन ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ के रचयिता श्यामलाल गुप्त जी का निधन हुआ था। हम सब उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और संकल्प लेते हैं कि नशे रुपी व्यसन को समाज से समूल उखाड़ फेकेंगे। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के नेतृत्व में प्रतिदिन नशे के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करने का कार्य युद्धस्तर पर है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने उपस्थित कर्मियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ब्यूरो प्रतिदिन नशे के विरुद्ध कड़े संज्ञान ले रही है और अपराधियों को आपके ही कारागार में भेजा जाता है।
एक सजग और कर्मयोगी कर्मी के लिए यह एक चुनौती है कि हम उन्हें सुधारने के लिए किस प्रकार से कार्य करते हैं। एक कुशल और सजग कर्मी को धैर्य और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्य को करना है और उनके सामने एक उदाहरण प्रस्तुत करना होगा। नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन के लिए अभिशाप है अपितु समाज और राष्ट्र के विकास में बहुत बड़ी बाधा है। हरियाणा में ब्यूरो का गठन केवल इसी उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने विस्तार पूर्वक ब्यूरो के कार्यों के बारे बताया और नशे को नष्ट करने के विचार सांझा किये। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।