कलम बाण रायपुर रानी
देवेन्द्र सिंह : रायपुर रानी और बरवाला के राइस मिलर्स शुक्रवार को पंचकूला के उपायुक्त से मिलने के लिए लघु सचिवालय पंचकूला पहुंचे। जानकारी देते हुए राइस मिलर्स ने कहा कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर पंचकूला के एसडीएम गौरव चौहान को अपना ज्ञापन सौंपा । उन्होंने बताया कि चावल लगाने के लिए पर्याप्त जगह, चावल लगाने के लिए जगह की पहले से पुष्टि, चावल का यील्ड 67% की जगह 62% होना चाहिए। इसके साथ ही अन्य मांगों को लेकर उनके द्वारा उपायुक्त कार्यालय में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर दीक्षित जुनेजा, नीतीश गोयल, अजय मंगल, विकास अग्रवाल, गुलशन शर्मा, लवीश,राकेश छाबड़ा, हिमांशु सिंगल सहित अन्य मौजूद रहे।