मातृ शक्ति परमात्मा के बाद इस धरा पर पूजनीय है : अरनेजा
कालावाली
कपिल यादव :जन शिक्षण संस्थान सिरसा द्वारा प्रायोजित सिलाई सेंटर कालावाली की संचालिका चरणजीत कौर के निवास स्थान पर जन भागीदारी कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष सरदार हीरा सिंह अरनेजा ने कौशल भारत कुशल भारत के संदर्भ में महिलाओ को टिप्स देकर उनके सम्मान में बताया की परमात्मा के बाद इस धरा पर कोई पूज्यनीय है तो वह है मातृ शक्ति।
जन शिक्षण संस्थान सिरसा के मैनेजमेंट कमेटी के पूर्व सदस्य पूर्ण चंद नागर ने प्रैस विज्ञप्ति में बताया की इस कार्यक्रम में सिलाई प्रशिक्षण में प्रथम द्वितीय व तृतीय श्रेणी में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया मैडम सोनिया अनिता रानी ने भी मातृ शक्ति को आत्मनिर्भरता के विषय में संबोधन किया सरदार कुलवंत सिंह ने जन शिक्षण संस्थान सिरसा के अध्यक्ष एवम् डारेक्टर डीपी गर्ग व उनकी सारी टीम के साथ सरदार जरनैल सिंह व सिलाई केंद्र संचालिका चरणजीत कौर की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आए हुए सभी का आभार व्यक्त किया