महिलाओं के जीवन में उजियारा फैला रहा हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन
रेवाड़ी
विश्वेंद्र यादव : स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिला के सभी खंडों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कैंटीन-कम-टी स्टाल स्थापित की जा रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला के बीडीपीओ कार्यालय जाटूसाना में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खोली गई कैंटीन-कम-टी स्टाल का बीडीपीओ जाटूसाना अंकित कुमार ने उद्घाटन किया।
एडीसी एवं जिला मिशन निदेशक रेवाड़ी हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इससे पहले खंड बीडीपीओ कार्यालय रेवाड़ी, बीडीपीओ कार्यालय नाहड़ में कैंटीन-कम-टी स्टाल का उद्घाटन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आर्थिक रूप से महिलाओं के जीवन में उजियारा फैलाकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व में जहां हर क्षेत्र में महिलाएं अपने हुनर के दम पर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं वहीं पर हमारे देश में भी महिलाएं किसी क्षेत्र में पुरुषों से कहीं कम नहीं हैं। पारंपरिक कार्यों की सीमाओं से हटकर महिलाएं उन कार्यों को भी सफलतापूर्वक एवं पूर्ण दक्षता के साथ निभा रही हैं, जिनमें कभी पुरुषों का वर्चस्व समझा जाता था। महिलाएं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बन रही हैं