Haryana

बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आवास का किया घेराव

कर्मियों ने मुंडन भी कराया,लेकिन फिर से तारीख पे तारीख 21 अगस्त की तारीख ही मिली

कलम बाण करनाल 
मंजीत सिंह : प्रदेश की बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर के नीचे आज पूरे हरियाणा भर के 2 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को मनवाने के लिए करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। रविवार को पुराने बस स्टैंड की नजदीक कर्ण पार्क में प्रदेश भर से हजारों बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एकत्रित हुए । यहां कई घंटो तक सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के विरोध में नारे बाजी करते हुए अपने साथियों में जोश भर दिया। इसके बाद पार्क से सीएम आवास के लिए चिलचिलाती धूप में नारे बाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंच कर मांगों के विरोध में सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने मुंडन भी करवाया। इसके बाद अप्वाइंट किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने के बाद सीएम आवास से मिला तो केवल कोर्ट की तरह तारीख पे तारीख 21 अगस्त की तारीख मांगों के बदले केवल बाबा जी का ठुल्लू।

हरियाणा की भाजपा सरकार सभी कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा ही करती रही है इसलिए आज कल सभी कर्मचारी आंदोलन पर मजबूर हैं।पूरे प्रदेश भर के जिलों फरीदाबाद,गुरुग्राम,हिसार,नूह,रोहतक,पानीपत,सोनीपत,भीवानी,जींद,सिरसा,फतेहाबाद, करनाल, कैथल, कुरुकेस्त्र,अंबाला , यमुनानगर,पंचकुला और पलवल से प्रदर्शन में पहुंचे कैलाश सिंह,मोहन लाल,पृथ्वी सिंह तथा हिसार के बजरंग सोनी,रमेश गोयत,सोनीपत से सहदेव आर्य, नूह से संदीप कुमार,मुकेश सैनी व पंचकुला से कृष्ण कुमार,जसबीर,गुरमीत आदि अन्य जिलों के आए साथियों के नारे बाजी से करनाल शहर के सीएम हाउस के आस पास का इलाका जिंदाबाद ,मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा।
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की राज्य संयोजक और बहुउद्देशीय स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेश राममेहर वर्मा ने मांगों के बारे बताते हुए कहा कि स्वास्थ विभाग की सभी कैटेगरी की तरह एमपी एच ई वर्ग के पदनाम में संशोधन किया जाए औरवनाये नॉर्म के नाम पर शहरी क्षेत्रों में एम पी एच डब्ल्यू वर्ग के समाप्त किए गए पदों को तुरंत बहाल करते हुए आई पी एच एस के नए नॉर्म और आबादी के अनुसार पद सृजित करने के साथ एन एच एम में कार्यरत एम पी एच डब्ल्यू महिलाओं को समान वेतन दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button