फग्गू स्कूल में बच्चों को साइबर अपराध व नशे के दुष्परिणामों की दी जानकारी
कलम बाण कालावाली
कपिल यादव :क्षेत्र के गांव फग्गू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को सुबह रोड़ी थाना प्रभारी उप निरिक्षक बनवारी लाल ने प्राचार्य राजकुमार सहित स्कूल स्टाफ़ एवंस्कूली बच्चों को साइबर अपराध व नशे के दुष्परिणामों की दी जानकारी। थाना प्रभारी ने जागरूक करते हुए बताया कि आजकल आनलाइन साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ज्यादातर युवा इसके चपेट में आ रहे हैं।थाना प्रभारी ने बच्चों को साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक करते हुए आनलाइन गेमिंग, ई-मेल धोखाधड़ी, सोशल नेटवर्क प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ से सुरक्षा के उपाय की जानकारी दी।
थाना प्रभारी उप निरिक्षक बनवारी लाल ने बच्चों को मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से हो रही ठगी के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें किसी भी तरह के अनजाने फोन कॉल के बहकावे में आकर व्यक्तिगत जानकारी सांझा नहीं करने को कहा। उन्होंने बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान बताए और नशा सेवन को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा । उन्होंने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की भी जानकारी दी। जागरुकता कार्यक्रम के सफल बनाने में प्राचार्य राजकुमार सहित स्कूल स्टाफ़ का भी सराहनीय योगदान रहा।