General

पिंजौर की गलियों और सिवरेज की हालात खस्ता, फैल सकती हैं बीमारियां

कलम बाण पिंजौर

मानव बाली : प्रदेश सीमा पर बसा पर्यटन नगर पिंजौर आज कल गंदगी का शिकार हो रहा है।पिंजौर की गलियों का हाल देखो नालियों का हाल देखो सीवरेज की कोई व्यवस्था नहीं टैक्स देने वालों का यह हाल घरों के बाहर नालियों के बाहर पानी रोड़ों पर घूम रहा है कोई भी बीमारी किसी भी टाइम फैल सकती है लोग बीजेपी सरकार को वोट डालकर ठगा ठगा सा महसूस कर रहे हैं कोई भी वादा पूरा नहीं हो रहा मेनिफेस्टो के अंदर नालियां गलियां स्ट्रीट लाइट बहुत कुछ लिखा था यहां तक कि 7a को हटाने का भी इनके मेनिफेस्टो में था वह भी नहीं हो पाया कोई काम नहीं हो रहा चारों तरफ हाहाकार मची हुई है।

लोग इनकी व्यवस्था से बेहाल हो चुके हैं उम्मीद छोड़ चुके हैं कि भाजपा सरकार में कुछ होने वाला है कोई भी काम बिना धरने के नहीं होता बिना प्रोटेस्ट के कोई सुनता ही नहीं जंगलराज सा महसूस हो रहा है यह तस्वीरें वार्ड नंबर 7 की है मेन रोड के ऊपर यह हाल है अंदर गलियों में क्या होगा मेरी नगर परिषद के कर्मचारियों और चेयरमैन साहब और एसडीओ साहब से विनती है कुछ सोच ली जीए इन लोगों का क्या कसूर जो यह नर्क सी जिंदगी जी रहे हैं अगर यह काम जल्दी नहीं हुए तो बहुत जल्द हमें धरना देना होगा सभी लोगों के साथ मिलकर बैठना होगा क्योंकि यह सरकार धरना वाली सरकार है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button