General
पंचकुला कोर्ट में चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई
चित्र पर पुष्प अर्पित कर अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
रायपुररानी
देवेन्द्र बाजवा : मंगलवार को पंचकुला कोर्ट परिसर में टी -97 राइडर्स की टीम ने अमर बलिदानी क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट मनीष कश्यप और एडवोकेट सिद्धार्थ राणा पूर्व उपप्रधान बार एसोसिएशन ने की। इस अवसर पर पंचकुला बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट मनबीर सिंह राठी, एडवोकेट जोगिंद्र सिंह, एडवोकेट पी एम पी सिंह, एडवोकेट ललित गुप्ता व एडवोकेट अंजू सूरी, एडवोकेट बलबीर सिंह ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रेसवार्ता के दौरान एडवोकेट मनीष ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद ने देश को गुलामी की जंजीरों से छुडाने के लिए काम किया था। उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। उन्होंने हर बार मुठभेड़ में अंग्रेजों के छक्के छुडाए। जिसके कारण ब्रिटिश सरकार को चंद्रशेखर आजाद जैसे क्रांतिकारी के सामने घुटने गिराने पड़े। अंग्रेजों से लोहा लेते हुए आजाद 27 फरवरी 1931 को शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि इन शहीदों की कुर्बानी का ही परिणाम है जो आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। साथ ही सिद्धार्थ सिंह राणा ने दैनिक जीवन पर चर्चा करते हुए कहा की आज की युवा पीढ़ी को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से सीख लेने और समाज की बुराइयों को रोकने का आह्वान किया। इस मौके पर एडवोकेट रोहित धनखड़, एडवोकेट विजेंद्र, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, एडवोकेट सौरभ बहमनी, एडवोकेट दीपिका, मोहित सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।