कलम बाण कालका
सुनील दत्त : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में पीएसआई प्रिया के द्वारा पोक्शो एक्ट मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रजत थापा पुत्र खेम चंद वासी कुराडी मौहल्ला कालका पंचकूला उम्र 25 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त व्यकित पीडिता को स्कूल आते जाते समय पीछा करता है परेशान करता है इसके अलावा गन्दे-2 इशारे भी करता है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना कालका में धारा 12 पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 28.02.2023 को आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।