GurugramMOTIVATIONAL

नशे के विरुद्ध कठोरता से निपटने के साथ जागरूकता भी आवश्यक : वर्मा

कलम बाण गुरुग्राम
राघवेन्द्र सिंह : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में गुरुग्राम में नशे के विरुद्ध समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस कड़ी में आज ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा साइकिल पर नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक कर रहे थे। वे गुरुग्राम के राजकीय विद्यालयों में भी पहुंचे और विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस और ब्यूरो नशे के विरुद्ध कठोर हो चुकी है लेकिन अज्ञानता के कारण अथवा लोभ के कारण किसी व्यक्ति का जीवन नष्ट न हो इसीलिए नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार किया जा रहा है। यद्यपि प्रत्येक नशा मनुष्य के लिए घातक है तथापि ड्रग्स का नशा मनुष्य के प्राणों के लिए सर्वाधिक घातक है।

उन्होंने बताया कि किस प्रकार युवा बच्चे अनेक प्रकार से नशा करके अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वे किसी भी प्रकार से शारीरिक और मानसिक रूप से योग्य नहीं रहते। उनकी सोचने समझने की शक्ति नष्ट हो जाती है। उन्होंने बताया कि नशे को समाप्त करने के लिए जनजागरण अति आवश्यक है। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन करते हुए बताया कि नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं इस पर निःसंकोच दी जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में सभी स्थानों पर प्रतिज्ञा दिलवाई कि वे कोई भी नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए जागरूक करेंगे। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक ने 23 किलोमीटर साइकिल चलाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button