General
ट्राई सिटी साइकिल गिरी की टीम पहुंची ग्वाला गद्दी खेड़ी, हुआ भव्य स्वागत
रायपुररानी
देवेन्द्र बाजवा : ग्वाला गद्दी खेड़ी में ट्राई सिटी साइकिल गिरी की टीम पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए ग्वाला गद्दी के संचालक मोहन सिंह अहलूवालिया ने बताया कि साइकिल गिरी की टीम के द्वारा ग्वाला गद्दी में पहुंचकर शुद्ध और गैर मिलावटी खाद्य पदार्थों को खाने के लिए प्रेरित किया गया। इसी दौरान टीम सदस्यों ने ऑर्गेनिक भोजन और पेड़ पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मौके पर स्पेश बाली, अक्षित पापी, गौतम लाल, केडी गोयल, डॉ.रोनिका बडेरा, अशोक बोरा, विकास बाजपेयी, कैप्टन हरमन रेखी, डॉ.प्रोमिला चौहान, मनीष शर्मा ट्रिब्यून वरिष्ठ पत्रकार, डॉ. दीपा वाजपेयी, मेजर काठी रमन, हरमन बाबा, डॉ.राजीव, कपिल, दिनेश, सरबजीत, सार्थक, राजेन्द्र सिंह सोराना, डीएसपी पंकज जयसवाल, सीएएस जायसवाल एक्सन थर्मल पॉवर, इंस्पेक्टर विजय जयसवाल उत्तर प्रदेश पुलिस, राजेश डिप्टी सुपरिडेंट हरियाणा पुलिस, डॉ. विकास वशिष्ठ सहित बैंक, सैन्य, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।