रायपुर रानी 24 फरवरी,
देवेन्द्र बाजवा : कस्बा में एक निजी टाइल फैक्ट्री से अज्ञात चोर लाखों रुपये का सामान चोरी करके फरार हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार महेशपुर निवासी जय सिंह पुत्र रत्तन लाल ने पुलिस को बताया कि उनकी बीएस इंटरप्राइजेज नामक एक टाइल फैक्ट्री है। फैक्ट्री कुछ दिनों से बंद पड़ी थी। 22 फरवरी को जब वह रूटीन में फैक्ट्री पहुँचा। तो उसे फैक्ट्री से मिक्सर की बैटरी, ट्रैक्टर की बैटरी, ट्रॉली सेट सहित अन्य लोहे का सामान चोरी हुआ मिला। काफी छानबीन के बाद भी फैक्ट्री मालिक को अज्ञात चोरों का कोई सुराग ना मिला। जिसके बाद जय सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।